CG Crime: छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यहां जब्त की डेढ़ करोड़ की शराब, सीमेंट की बोरियों के बीच छिपा रखे थे तस्कर

CG Crime: छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, यहां जब्त की डेढ़ करोड़ की शराब, सीमेंट की बोरियों के बीच छिपा रखे थे तस्कर

जशपुरः CG Crime छत्तीसगढ़ में अवैध शराब परिवहन और बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच अब जशपुर में डेढ़ करोड़ रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। शराब को ट्रक में सीमेंट की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था। ट्रक से 790 पेटियां में कुल 22 हजार 536 बोतल बरामद की गई है। यह शराब पंजाब से झारखंड और बिहार भेजी जा रही थी। ये बड़ी कार्रवाई जशपुर पुलिस ने दुलदूला थाना इलाके के लोरो घाट के पास की है। साथ ही इसमें एक ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

Read More : शिक्षक की क्रूरता: तीसरी कक्षा के छात्र को ”मुर्गा” बनाकर पीठ पर बैठ गया टीचर, मासूम का पैर हुआ फ्रैक्चर

मिली जानकारी के अनुसार जशपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब से एक 12 चक्का ट्रक (क्रमांक PB 11CP2003) में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर झारखंड और बिहार की ओर भेजा जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ट्रक को ट्रैक करना शुरू किया। लोरो घाट के पास, सरदार ढाबा के नजदीक पुलिस ने घेराबंदी की और ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक में 100 से अधिक सीमेंट की बोरियां पाई गईं। इन बोरियों को जब हटाया गया तो नीचे ढेर सारी पेटियां रखी हुई थी।

Read More : ‘गिद्धों को केवल लाश मिली और सुअरों को…’, महाकुंभ को लेकर विधानसभा में बरसे CM योगी

7 हजार लीटर से ज्यादा शराब मिली

पुलिस ने जब पेटियों को खोलकर देखा तो उसमें शराब की बोतलें थी। बोरियों को हटाने पर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। 790 पेटियों में जब्त शराब की कुल मात्रा 7015 लीटर है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने शराब के साथ ट्रक भी जब्त कर लिया है।

Read More : PM Kisan: खुशखबरी! पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार

CG Crime पुलिस ने ट्रक ड्राइवर श्रवण सिंह (43 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया है। ट्रक ड्राइवर पंजाब के जिला सरनताल के चंबा थाना श्रेहाली का रहने वाला है। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह ट्रक को पंजाब के जालंधर से हजारीबाग, झारखंड ले जा रहा था।


Related Articles