छत्तीसगढ़ पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, 250 से अधिक पैरा खिलाड़ियों की एंट्री

छत्तीसगढ़ पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, 250 से अधिक पैरा खिलाड़ियों की एंट्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ पैरा एथलेटिक्स की 16वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ आज रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, जोरा परिसर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने की। इस अवसर पर नगर निगम सदस्य यामिनी तिवारी, जिंदल ग्रुप से प्रदीप टंडन सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों का स्वागत छत्तीसगढ़ पैरा एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, सचिव डीकेश टंडन एवं उपाध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी का विशेष स्वागत भी संघ के अध्यक्ष द्वारा किया गया।

उद्बोधन में महापौर मीनल चौबे ने कहा कि पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ियों का इस प्रतियोगिता में भाग लेना गर्व की बात है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच मिलता है।

नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि पैरा खिलाड़ियों के लिए रायपुर में एक समर्पित खेल मैदान का निर्माण उनका लक्ष्य है। उन्होंने सभी से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा पैरा एथलेटिक्स संघ के ध्वज को फहराकर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया गया। उद्घाटन के दिन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का विशेष आयोजन हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ टीम ‘ए’ ने 120 रन बनाकर छत्तीसगढ़ टीम ‘बी’ को 6 रन से पराजित किया। विजेता टीम को नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी द्वारा विक्ट्री ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के पहले दिन लगभग 250 खिलाड़ियों का पंजीयन हुआ। कांकेर, अभनपुर, बिलासपुर, मुंगेली, महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार, कसडोल, नगरी-सिहावा सहित पूरे छत्तीसगढ़ से खिलाड़ियों का आगमन लगातार जारी है। सभी खिलाड़ियों का पंजीयन के साथ टी-शर्ट एवं बैच देकर स्वागत किया गया।

आयोजन समिति द्वारा खिलाड़ियों के ठहरने एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। अंत में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Read More : रक्तदान से लेकर मुफ्त स्वास्थ्य जांच तक, 1 फरवरी को भिलाई में स्नेहा सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का विशेष शिविर


Related Articles