Chhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Live: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के उम्मीदवारों के किस्तम का फैसला कुछ ही देर में होने को है। डाक मतपत्रों कि गिनती के बाद अब ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी कई जगहों पर आगे चल रही है।
सभी 10 नगर निगमों में भी भाजपा आगे चल रही है। बात करें नगर पंचायतों की तो ज्यादातर जगहों पर बीजेपी जीती गई है। भानूप्रतापपुर नगर पंचायत से निखिल सिंह राठौर ने जीत दर्ज कर ली है। इधर, पत्थलगांव नगर पंचायत में भी बीजेपी की जीत हो गई है। संगीता सिंह पत्थलगांव नगर पंचायत की अध्यक्ष बन गई हैं। वहीं, राजिम में भी बीजेपी, अंबिकापुर के लखनपुर नगर पंचायत में बीजेपी की जीत, लैलूंगा में भी बीजेपी, सुकमा, शिवरीनारायण, नवागढ़ (जांजगीर),
पुसौर, जरही, देरनापाल, पिथौरा, धर्मजयगढ़ और लवन में भी बीजेपी जीत गई है।
इन नगर पंचायतों में कांग्रेस और निर्दलीय की जीत
कुनकरी नगर पंचायत में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है। अंबागढ़ चौकी नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी की जीत हुई है। घरघोड़ा नगर पंचायत में निर्दलीय की जीत हुई है। बलौदा में कांग्रेस, जैजेपुर में निर्दलीय, पलारी में कांग्रेस की जीत हुई है।