Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के युवाओं में बढ़ा शिक्षक बनने का क्रेज, डीएलएड की सीटों पर रिकॉर्ड आवेदन…

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के युवाओं में बढ़ा शिक्षक बनने का क्रेज, डीएलएड की सीटों पर रिकॉर्ड आवेदन…

Chhattisgarh News: रायपुर / छत्तीसगढ़ में युवाओं के बीच शिक्षक बनने को लेकर रुझान लगातार तेज़ी से बढ़ रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने प्राथमिक स्कूलों में डीएलएड (D.El.Ed) को अनिवार्य करने और राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित शिक्षक भर्तियों को देखते हुए इस वर्ष डीएलएड कोर्स में रिकॉर्ड संख्या में आवेदन आए हैं। राज्य में डीएलएड की कुल 6610 सीटों के लिए 61,601 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिससे स्पष्ट है कि प्राथमिक शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी अब इस कोर्स को अनिवार्य रूप से अपना रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों और संभावित सरकारी भर्तियों ने इस कोर्स की प्रासंगिकता और मांग को बढ़ा दिया है।

युवाओं में बढ़ी शिक्षक बनने की रुचि

Chhattisgarh News: वहीं दूसरी ओर बीएड (B.Ed) कोर्स की बात करें तो इस वर्ष इसमें रुचि थोड़ी कम देखने को मिली है। जहां पिछले साल लगभग 60,000 आवेदन बीएड के लिए आए थे, वहीं इस वर्ष केवल 24,501 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि प्रदेश में बीएड की कुल 14,500 सीटें उपलब्ध हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार लगभग 2000 बीएड सीटें रिक्त रह सकती हैं। इसके पीछे प्रमुख कारण यह माना जा रहा है कि बीएड धारकों के पास अब केवल माध्यमिक शिक्षक बनने का ही विकल्प बचा है, जबकि प्राथमिक शिक्षक बनने के लिए डीएलएड अनिवार्य हो गया है।

Chhattisgarh News: इस वर्ष पहली बार शुरू हुए चार वर्षीय इंटीग्रेटेड शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम बीए-बीएड (BA-B.Ed) और बीएससी-बीएड (B.Sc-B.Ed) में भी छात्रों ने रुचि दिखाई है। इन कोर्सों की कुल 250 सीटों के लिए 1,184 छात्रों ने आवेदन किया है। ये कोर्स उन छात्रों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र हैं जो स्नातक और शिक्षक प्रशिक्षण को एक साथ पूरा करना चाहते हैं।
राज्य में बीएड, डीएलएड, बीए-बीएड, और बीएससी-बीएड में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। पहले राउंड की काउंसलिंग के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और सीट आवंटन की पहली सूची 11 सितंबर को जारी की जाएगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को 15 सितंबर तक संस्थान में प्रवेश लेना होगा।

Read More: टैरिफ विवाद के बीच जल्द आमने-सामने होंगे ट्रंप-मोदी, हो सकती है मुलाकात

जानकारी के अनुसार इन तारीखों तक ले सकते हैं प्रवेश

Chhattisgarh News: इसके बाद की प्रवेश प्रक्रिया का भी शेड्यूल तय कर दिया गया है। रिक्त सीटों की जानकारी 16 सितंबर को जारी की जाएगी और द्वितीय सूची 18 सितंबर को आएगी। इसमें नाम आने वाले उम्मीदवारों को 22 सितंबर तक प्रवेश लेना होगा। तीसरी सूची 25 सितंबर को जारी होगी, और उसमें चयनित उम्मीदवारों को 29 सितंबर तक प्रवेश लेना होगा। 30 सितंबर को पुनः रिक्त सीटों की जानकारी दी जाएगी और इसके बाद दूसरा चरण 1 अक्टूबर से शुरू होगा। यदि दूसरे चरण के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं, तो तीसरे चरण की जानकारी SCERT द्वारा जारी की जाएगी। सूची जारी होने से पहले दावा-आपत्ति की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

21410 सीटों पर कुल 87,286 आवेदन

Chhattisgarh News: इस वर्ष राज्य में विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की कुल 21,410 सीटों के लिए कुल 87,286 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इससे यह साफ झलकता है कि शिक्षक बनने को लेकर युवाओं में उत्साह बना हुआ है। हालांकि सीटों की तुलना में आवेदन की संख्या बहुत अधिक है, फिर भी बीएड की कुछ सीटों के रिक्त रहने की संभावना जताई जा रही है, खासकर निजी कॉलेजों में।
एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट प्रोफेशनल अनएडेड कॉलेजेस ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि स्कूलों में “युक्तियुक्तकरण” (Rationalization) के कारण शिक्षकों की संख्या में कमी आई है और बीएड धारकों के पास अब केवल उच्च वर्गों (माध्यमिक/हायर सेकेंडरी) में नियुक्ति का विकल्प रह गया है। यही कारण है कि डीएलएड की मांग जहां तेजी से बढ़ी है, वहीं बीएड की लोकप्रियता में गिरावट आई है।


Related Articles