Chhattisgarh News: पुलिस ने दो नक्सल सप्लायरों को किया गिरफ्तार, ये विस्फोटक चीजें हुई बरामद

Chhattisgarh News: पुलिस ने दो नक्सल सप्लायरों को किया गिरफ्तार, ये विस्फोटक चीजें हुई बरामद

Chhattisgarh News: सुकमा। जिले की एर्राबोर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो नक्सल सप्लायरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों आरोपी नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री और अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति कर रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी एर्राबोर थाना क्षेत्र के ग्राम मरईगुड़ा के पटेलपारा के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


Related Articles