Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में लगातार दूसरी बड़ी सफलता, 24 घंटे में 2 नक्सली ढेर…

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में लगातार दूसरी बड़ी सफलता, 24 घंटे में 2 नक्सली ढेर…

Chhattisgarh News: बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार, 12 सितंबर को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया। यह कार्रवाई बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर की गई। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई, जिसके बाद मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव बरामद किए गए। मौके से एक 303 रायफल, अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और इसके पूरा होने के बाद और अधिक जानकारी साझा की जाएगी।

माओवादियों का हो रहा लगातार खात्मा

Chhattisgarh News: इससे एक दिन पहले गुरुवार को गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई के तहत सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। मारे गए नक्सलियों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय समिति सदस्य (CCM) मोड़ेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर भी शामिल था, जिस पर ₹ 1 करोड़ का इनाम घोषित था। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के अनुसार यह इस साल की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक है।
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में कुल 243 नक्सली मारे जा चुके हैं। जनवरी में भी गरियाबंद के मैनपुर इलाके में एक मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए थे। जबकि 2024 में पूरे साल भर में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था। केंद्र सरकार ने नक्सल समस्या के समूल नाश का लक्ष्य मार्च 2026 तक निर्धारित किया है।

Read More: इस दिन से फिर शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा, पिछले 16 दिनों से यात्रा पर लगी थी रोक

31 मार्च तक हो सकता है लाल आतंक खत्म – अमित शाह

Chhattisgarh News: गरियाबंद एनकाउंटर की सफलता पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट, राज्य पुलिस और डीआरजी के संयुक्त अभियान में एक करोड़ के इनामी सीसीएम मोड़ेम बालकृष्ण उर्फ मनोज सहित 10 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने चेतावनी दी कि बचे हुए नक्सली समय रहते आत्मसमर्पण कर दें, क्योंकि आगामी 31 मार्च से पहले लाल आतंक का समूल नाश सुनिश्चित है।
सरकार और सुरक्षाबलों की इन लगातार सफलताओं से राज्य में नक्सल विरोधी अभियान को और बल मिला है, जिससे नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में उम्मीदें और मजबूत हुई हैं।


Related Articles