Chhattisgarh News : हेड मास्टर ने ट्यूशन पर छात्रा के उतारे कपड़े, रेप की कोशिश

Chhattisgarh News : हेड मास्टर ने ट्यूशन पर छात्रा के उतारे कपड़े, रेप की कोशिश

कोरबा जिले में ट्यूशन पढ़ने आई आठवीं की छात्रा के साथ स्कूल के हेड मास्टर ने रेप की कोशिश की। शोर मचाते हुए छात्रा घर भागी और रो-रोकर अपने परिजनों को आपबीती बताई। गुस्साए परिजनों ने हेड मास्टर की चप्पल और घूंसे से पिटाई कर दी।

मामला पसान थाना इलाके का है। यहां सिर्री माध्यमिक शाला में संजय कुमार कठौतिया हेड मास्टर है। आरोपी शिक्षक गांव में किराए के मकान पर रहता है। यहीं वह ट्यूशन भी पढ़ाता था। उसकी पत्नी भी सरकारी टीचर है। शुक्रवार को स्कूल खत्म होने के बाद रोज की तरह कक्षा आठवीं की दो छात्राएं आरोपी के घर ट्यूशन पढ़ने गई थी।

एक छात्रा को बहाने से घर भेजा
ट्यूशन पढ़ाने के दौरान शिक्षक की नीयत बिगड़ गई। उसने ट्यूशन पढ़ने आई एक छात्रा को यह कहकर घर वापस भेज दिया कि उसके पिताजी उसे बुला रहे हैं। वहीं दूसरी छात्रा को अकेले पाकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा। शिक्षक ने पहले अपने कपड़े उतारे फिर उसके कपड़े उतारकर दुष्कर्म की कोशिश करने लगा।

भागकर नवरात्रि पंडाल पहुंची छात्रा
13 साल की छात्रा किसी तरह वहां से भाग निकली। दरवाजा खोलकर वह दौड़ते हुए गांव में चल रहे नवरात्रि पूजा पंडाल के पास पहुंची, जहां गांव के लोग पूजा-पाठ कर रहे थे। पंडाल मौजूद लोगों ने छात्रा को रोते हुए देखा तो उन्होंने उससे वजह पूछी। छात्रा ने रोते हुए लोगों को आपबीती बताई।

आरोपी की पत्नी बिलासपुर में टीचर
इसी बीच इस घटना की जानकारी छात्रा के घरवालों को मिली। वो भी तुरंत मौके पर पहुंचे। गुस्साए परिजन और गांव वाले शिक्षक के घर पहुंचे और उसकी चप्पल और घूंसे से पिटाई कर दी। साथ ही इसकी सूचना 112 को दी गई। लोगों ने पिटाई के बाद आरोपी टीचर को मौके पर पहुंची पसान थाना पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी शिक्षक शादीशुदा है और उसकी पत्नी शिक्षाकर्मी है। उसकी पत्नी बिलासपुर जिले में पदस्थ है, उसके बच्चे भी हैं। हेड मास्टर भी काफी लंबे समय से माध्यमिक शाला में पदस्थ है।


Related Articles