Chhattisgarh News: बलौदाबाजार लैब को मिलेगा देश का पहला NQAS सर्टिफिकेट,तैयारियां तेज…

Chhattisgarh News:  बलौदाबाजार लैब को मिलेगा देश का पहला NQAS सर्टिफिकेट,तैयारियां तेज…

Chhattisgarh News: बलौदाबाजार जिला अस्पताल की इंटिग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब (IPHL) देश की पहली एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) प्रमाणित सरकारी लैब बनने की दिशा में अग्रसर है। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्धारित इन मानकों के अनुसार लैब का मूल्यांकन 11 सितंबर 2025 को विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा किया जाएगा। यह टीम लैब की सेवाओं, स्वच्छता, मरीज संतुष्टि और कार्यप्रणाली जैसी विभिन्न गुणवत्ता सूचकांक पर गहन परीक्षण किया जाएगा। तय मानकों पर खरा उतरने पर इस लैब को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा, जो न केवल बलौदाबाजार जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।

Read More: प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया ने हासिल किया नंबर 1 का ताज

Chhattisgarh News: वर्तमान में इस लैब में कुल 103 प्रकार की जांच सेवाएं उपलब्ध हैं, जिनमें हिमेटोलॉजी के तहत 16, क्लिनिकल पैथोलॉजी के 14, क्लिनिकल बायोकेमिस्ट्री के 30, सिरोलॉजी के 8, इम्युनोलॉजी के 28 और माइक्रोबायोलॉजी के 7 टेस्ट शामिल हैं। अस्पताल प्रबंधन एनक्यूएएस के कड़े मापदंडों पर खरा उतरने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर रहा है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने हाल ही में अस्पताल पहुंचकर लैब और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सफाई और मरीज सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात

Chhattisgarh News: एनक्यूएएस एक ऐसा कार्यक्रम है जिसे भारत सरकार ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। यह मानक अस्पतालों की कार्य प्रणाली, संसाधनों के प्रबंधन, मरीजों की संतुष्टि और सेवाओं की निरंतरता जैसी प्रमुख बातों पर आधारित होता है। एनक्यूएएस सर्टिफिकेट केवल उन्हीं संस्थानों को प्रदान किया जाता है जो इन सभी मापदंडों पर खरे उतरते हैं। बलौदाबाजार की यह लैब अगर यह मान्यता प्राप्त करती है, तो यह न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी, बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी बनेगी।


Related Articles