Chhattisgarh News: राजनंदगांव / छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मनकी ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक मिसाल कायम की है। गांववासियों ने मिलकर शराब, गांजा, सट्टा जैसी कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। “जब नशे का नाश होगा, तब गांव का विकास होगा”, “जन-जन ने ठाना है, नशे को मिटाना है” जैसे नारे अब गांव की गली-गली में गूंज रहे हैं। यह अभियान न केवल मनकी गांव को एक आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित कर रहा है, बल्कि आसपास के गांवों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन रहा है।
Read More: शराब ने ली जान! पीने के बाद 2 लोगों की मौत, छत्तीसगढ़ के इस जिले का है मामला
ग्राम मनकी में एक आमसभा आयोजित की गई जिसमें सर्वसमाज के लोगों ने भाग लेकर सामूहिक रूप से निर्णय लिया। बैठक में यह तय किया गया कि अगर कोई व्यक्ति गांव में शराब, गांजा या सट्टा का सेवन या क्रय-विक्रय करते हुए पकड़ा जाता है, तो उस पर ₹ 21,000 का जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे व्यक्ति की जानकारी देने वाले को ₹5000 का इनाम मिलेगा और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। इसके साथ ही ग्राम विकास समिति को ₹ 8000 और आरोपी के समाज को भी ₹ 8000 की राशि दी जाएगी, जिससे समाज में सुधार कार्यों को बढ़ावा मिले।
वहीं अगर कोई दुकानदार अपनी दुकान के सामने शराब पिलाते हुए पकड़ा जाता है, तो उस पर ₹ 5000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसकी सूचना देने वाले को ₹ 1000, ग्राम विकास समिति को ₹ 2000 और संबंधित समाज को ₹ 2000 की राशि प्रदान की जाएगी।
दूसरे गाँवों के लिए मिसाल बनेगा मनकी, नशा मुक्ति कि ओर उठाया बड़ा कदम
Chhattisgarh News: गांव में स्वच्छता को लेकर भी कड़े नियम बनाए गए हैं। कोई व्यक्ति अगर कचरा घर से सड़क, नाली या सार्वजनिक स्थानों पर फेंकते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति के मवेशी सार्वजनिक स्थलों या सड़कों पर घूमते पाए गए तो प्रति मवेशी ₹500 का जुर्माना भरना होगा। जुर्माना न देने की स्थिति में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सार्वजनिक स्थलों पर गाली-गलौज, मारपीट या अपशब्दों का प्रयोग करने वाले दोनों पक्षों पर ₹ 5000 का जुर्माना लगाया जाएगा।
ग्राम मनकी के लोगों द्वारा लिया गया यह सामूहिक निर्णय समाज में अनुशासन, स्वच्छता और नशा मुक्ति को बढ़ावा देने वाला है। यह पहल अन्य गांवों के लिए भी एक प्रेरणादायक कदम साबित हो सकती है।