छत्तीसगढ़ मानसून सत्र 2025: पहले दिन RI भर्ती परीक्षा गड़बड़ी पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

छत्तीसगढ़ मानसून सत्र 2025: पहले दिन RI भर्ती परीक्षा गड़बड़ी पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल में 2024 में हुई राजस्व निरीक्षक भर्ती गड़बड़ी के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायक राजेश मूणत ने सदन में मामला उठाकर गड़बड़ी पिछली सरकार में होने की बात कही तो विपक्ष ने वाकआउट किया है। वहीं भूपेश बघेल ने इस मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की।

कमेटी की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी हुई

राजस्व मंत्री ने भर्ती परीक्षा में अनियमितता को स्वीकारा और कहा कि पांच सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी हुई। उच्च स्तरीय जांच के लिए EOW से 40 बिंदुओं में जांच कराई जा रही है। मंत्री टंकराम वर्मा ने आगामी विधानसभा से पहले कार्रवाई का ऐलान किया है। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने EOW जांच के आदेश किसके द्वारा दिए जाने का सवाल उठाया तो जवाब में मंत्री टंकराम वर्मा ने विभाग द्वारा EOW से जांच कराने के निर्णय की जानकारी दी।

बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि EOW जांच का निर्णय किसने लिया? आपके विभाग में EOW जांच हो ये फैसला किसका है? इस पर टंकराम वर्मा ने कहा कि विभाग ने ही EOWको जांच के लिए दिया।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि परीक्षा आपकी सरकार आने के बाद हुई या पहले। इस पर टंकराम वर्मा ने कहा कि जनवरी 2024 में परीक्षा हुई और फरवरी में रिजल्ट आया। मंत्री के इस जवाब के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ।

भूपेश बघेल ने कहा कि दोषियों को बचाने की कोशिश हो रही है। क्या सीबीआई से इसकी जांच कराएंगे? भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि क्या सीबीआई पर आपको भरोसा है? इसके बाद सत्ता पक्ष की नोक-झोंक से नाराज विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।


Related Articles