छत्तीसगढ़ सूचना आयोग को मिला नया नेतृत्व, राज्यपाल रमेन डेका ने नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त अमिताभ जैन और राज्य सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई

छत्तीसगढ़ सूचना आयोग को मिला नया नेतृत्व, राज्यपाल रमेन डेका ने नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त अमिताभ जैन और राज्य सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने आज लोकभवन, छत्तीसगढ़ मण्डपम् में आयोजित समारोह में मुख्य सूचना आयुक्त अमिताभ जैन और राज्य सूचना आयुक्त उमेश कुमार अग्रवाल एवं शिरीष चंद्र मिश्रा को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण प्रक्रिया मुख्य सचिव विकास शील द्वारा संपन्न कराई गई।

शपथ ग्रहण समारोह में राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण, आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरू खुशवंत साहेब, विधायक पुरंदर मिश्रा, पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, मुख्यमंत्री के सचिव सुबोध सिंह, विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिव एवं सचिव, छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक, राज्य सूचना आयोग के आयुक्त आलोक चंद्रवंशी, पूर्व आयुक्त मनोज त्रिवेदी, अशोक अग्रवाल, धनवेंद्र जयसवाल, राज्य सूचना आयोग के सचिव नीलम नागदेव एक्का सहित कई गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि नवनियुक्त मुख्य सूचना आयुक्त अमिताभ जैन सेवानिवृत्त आईएएस और पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं। राज्य सूचना आयुक्त उमेश अग्रवाल भी सेवानिवृत्त आईएएस हैं, जबकि शिरीष चंद्र मिश्रा पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।

Read More : अंबिकापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट का आरोपी चंद घंटो में गिरफ्तार, 24 हजार नकद और मोटरसायकल जब्त


Related Articles