Gaurela-Pendra-Marwahi News: अचानक शराब दुकान पहुंच गए छत्तीसगढ़ के ये मंत्री, पूछने लगे शराब की वैरायटी और स्टॉक

Gaurela-Pendra-Marwahi News: अचानक शराब दुकान पहुंच गए छत्तीसगढ़ के ये मंत्री, पूछने लगे शराब की वैरायटी और स्टॉक

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर अचानक पेंड्रा की शराब दुकान का निरीक्षण किया। मंत्री ने दुकान में उपलब्ध शराब की सभी वैरायटी और स्टॉक की जानकारी ली और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि बॉर्डर इलाका होने के कारण यहां सभी प्रकार की शराब की उपलब्धता सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शराब दुकानों का सफल संचालन और अवैध बिक्री रोकना सरकार की जिम्मेदारी है।

पिछली सरकार पर लगाया आरोप
जायसवाल ने पिछली सरकार पर आरोप लगाया कि वह कुछ विशेष ब्रांड की शराब ही उपलब्ध करा रही थी, जिससे राजस्व को नुकसान हो रहा था। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की शराब की छत्तीसगढ़ में अवैध बिक्री रोकना उनकी जिम्मेदारी है।

धीरे-धीरे हो रही शराबबंदी – मंत्री श्याम बिहारी
मंत्री ने स्पष्ट किया कि उनके घोषणापत्र में शराबबंदी का वादा नहीं था। हालांकि, वे धीरे-धीरे शराबबंदी की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने इस निरीक्षण को सतत निगरानी का हिस्सा बताया। इस दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी भी मौजूद थीं।


Related Articles