CG Olympic Players Prize: छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार लगातार नई पहल कर रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की बैठक में अहम फैसला लिया गया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की कि अब ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से 21 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
पिछली बैठक में यह घोषणा की गई थी कि जो खिलाड़ी ओलंपिक में मेडल जीतेंगे उन्हें राज्य सरकार से सम्मानित किया जाएगा और आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। अब सरकार ने उस फैसले को आगे बढ़ाते हुए सिर्फ भाग लेने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मान और प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया है।
खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की पहल
खेल विभाग के अधिकारियों का मानना है कि यह कदम राज्य के युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएगा। ओलंपिक जैसे बड़े मंच तक पहुंचना ही किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है। सरकार की यह पहल छत्तीसगढ़ से आने वाले खिलाड़ियों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी।
बता दें कि आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा सर्किट हाउस में आयोजित हुई। बैठक में एसोसिएशन के सभी कार्यकारिणी सदस्य, राज्य खेल संघों के पदाधिकारी और जिला ओलंपिक संघों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में खेलों से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।