CG Durg Crime News: दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक 16 साल की लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी मम्मी-पापा। मैं जो कर रही हूं, वह सही नहीं है, लेकिन फिर भी मैं आत्महत्या कर रही हूं। प्लीज मुझे माफ कर देना। मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई।
जानकारी के मुताबिक, लड़की के पिता सरकारी वकील हैं। मां सरकारी टीचर हैं, जबकि उसके चाचा राहुल गोस्वामी यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हैं। शुक्रवार शाम को घटना के समय उसकी दादी घर पर थीं। बाकी परिवार बाहर था। घटना मोहन नगर पुलिस स्टेशन इलाके के शंकर नगर की है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
निष्ठा गोस्वामी (16) सेक्टर-10 के श्री शंकरा स्कूल में क्लास 11 की स्टूडेंट थी। शुक्रवार दोपहर को वह पढ़ने के लिए अपने कमरे में गई, लेकिन देर शाम तक बाहर नहीं आई। काफी देर तक बाहर नहीं आई, तो उसके परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया।
कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ दिया। देखा कि उनकी बेटी फंदे से लटकी हुई है। निष्ठा के पड़ोसियों ने बताया कि निष्ठा की एक बहन भी है। उसके चाचा, राहुल गोस्वामी, यूथ कांग्रेस के स्टेट स्पोक्स पर्सन हैं। घटना के समय घर पर सिर्फ उसकी दादी थीं। उसके माता-पिता घर पर नहीं थे।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि, सॉरी मम्मी-पापा। उसने इस कदम के लिए माता-पिता से माफी मांगी है।
आगे लिखा है कि, मैं जो कदम उठा रही हूं वो सही नहीं, लेकिन फिर भी मैं सुसाइड कर रहा हूं। मुझे माफ कर देना। मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी। मेरी बहन का ख्याल रखना और उसकी हर ख्वाहिश पूरी करना।
सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम की आईडी डिलीट की
निष्ठा के सुसाइड की जानकारी मिलते ही स्कूल के दोस्त निष्ठा के घर पहुंचने लगे। शनिवार को करीब 12 बजे निष्ठा के स्कूल से पहुंची उसकी सहेलियों ने बताया कि, अभी तक सब कुछ सही था। वो कहीं से भी डिप्रेशन में नहीं थी। हम सब सदमे में है कि, आखिर उसने ऐसा क्यों किया। एक सहेली ने बताया कि, उसने अपनी इंस्टा आईडी भी डिस-एक्टिवेट कर दी है।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
मोहन नगर पुलिस का कहना है कि, सुसाइड नोट में भी आत्महत्या की कोई ठोस वजह समझ नहीं आई है। यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन हर पहलू से जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि, किशोरी किसी मानसिक तनाव, पारिवारिक या अन्य किसी परेशानी से गुजर रही थी या नहीं। पुलिस मोबाइल भी खंगाल रही है, ताकि सुसाइड की सही वजह सामने आ सके। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी भेज दिया गया।

