बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित कोयला लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्तियों को कुर्क करने के फैसले को बिलासपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस मामले में केजेएसएल कोल पावर और इंद्रमणि मिनरल्स ने भी अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से याचिकाएं दायर की हैं। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस विभू दत्त गुरु की डबल बेंच में सभी 10 याचिकाओं पर गहन सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है।
