रायपुरः CG Politics: छत्तीसगढ़ में आज भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र के साथ-साथ कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा सभी विधायकों को पार्टी के 9 से 21 जून तक के आगामी कार्यक्रम के लिए टास्क दिया। विधायकगण मोदी सरकार के 11 सालों कार्यकाल व उनकी उपलब्धियों जन-जन तक ले जाएंगे। इसके लिए आयोजित कार्यक्रमों में मंत्री-विधायक शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार 21 जून को योग दिवस को व्यापक रूप से आयोजित किया जाएगा। 25 जून को आपातकाल पर कार्यक्रम होगा। इस दौरान आपातकाल के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उस समय यातना सहने वालों को सम्मानित किया जाएगा। 23 जून श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के दिन प्रत्येक मतदान केंद्रों तक कार्यक्रम किया जाएगा। इसके साथ ही एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का भी आयोजन होगा।