रायपुरः पुरी में भगवान जगन्नाथ के रथों को उद्योगपति गौतम अदाणी के लिए रोक दिये जाने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे को लेकर अब सियासत गर्म होती दिख रही है। इसी मसले पर छत्तीसगढ़ में रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है। पुरंदर ने कहा कि राहुल गांधी का सर्वनाश होकर रहेगा। राहुल बुढ़ा होने को हैं, लेकिन बचपना गया नहीं है। उनकी मां कौन सा दूध पिलाई मुझे समझ नहीं आता है। भगवान पर कमेंट करना दुर्गति की ओर इशारा है।
दरअसल, बीतें दिनों राहुल गांधी भुवनेश्वर में कांग्रेस के ‘संविधान बचाओ समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भी ‘अदाणी और उनके परिवार’ के लिए रोक दी गई और यह ओडिशा सरकार पर उद्योगपति के प्रभाव को दर्शाता है। राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में जाति जनगणना ने कमाल कर दिया है। तेलंगाना में जाति जनगणना ने समझा दिया है कि कौन से वर्ग के कितने लोग हैं। तेलंगाना सरकार ने तेलंगाना का एक्सरे किया है। अब सरकार को मालूम है कि कितना धन किसके पास है। यहां भी हमें पता लगाना है किस वर्ग के कितने लोग हैं।
राहुल ने कहा था कि आज ओडिशा के पिछड़े, दलित आदिवासी को कहीं जगह नहीं मिल रही है। आज जो पांच-छह कंपनियां आप पर राज कर रही हैं, उसमें एक भी दलित आदिवासी गरीब पिछड़ा वर्ग नहीं होगा। जाति जनगणना से गरीब वर्ग के लोगों को अपनी शक्ति समझ आएगी, जिस दिन उन्हें अपनी शक्ति समझ में आ गई सरकार को उखाड़कर फेंक देंगे।