Chhattisgarh Weather Today : छत्तीसगढ़ में मौसम का बदलता मिजाज, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

Chhattisgarh Weather Today : छत्तीसगढ़ में मौसम का बदलता मिजाज, गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में इस समय मौसम अस्थिर बना हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ, द्रोणिकाओं और चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से प्रदेश में बारिश, गरज-चमक और तेज़ हवाओं की स्थिति बनी हुई है. आगामी दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. जिसमें हल्की से मध्यम बारिश, ओलावृष्टि के बाद अब तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं.

वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ 3.1 किमी से 5.8 किमी ऊंचाई तक स्थित है और 82° पूर्व तथा 33° उत्तर में सक्रिय है. इसके अलावा, एक चक्रवाती परिसंचरण मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर मौजूद है, जो समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ होते हुए मराठवाड़ा तक एक द्रोणिका बनी हुई है. जो लगभग 1.5 किमी की ऊंचाई तक विस्तारित है. इस मौसम प्रणाली के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

तापमान में वृद्धि की संभावना
23 मार्च से मौसम में धीरे-धीरे सुधार होगा और मेघ गर्जन की गतिविधियों में कमी आएगी. हालांकि, प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि का दौर भी शुरू होने की उम्मीद है.

अगले 4 दिनों में तापमान में बढ़ोतरी
प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन इसके बाद उत्तरी छत्तीसगढ़ में तापमान 5-6°C तक बढ़ सकता है. जबकि बाकी हिस्सों में 2-4°C की वृद्धि संभावित है.

पिछले 24 घंटों में हुई बारिश
बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. रायगढ़ जिले के कापू में सबसे अधिक 51.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई. अन्य जिलों में दर्ज वर्षा इस प्रकार रही: 5 मिमी: कापू, शंकरगढ़, जशपुरनगर, 4 मिमी: सूरजपुर, 3 मिमी: कांसाबेल, भैयाथान, बागबहार, अंतागढ़, दौरा कोचली, 2 मिमी: कुसमी, मैनपाट, पटना, बगीचा, तमनार, कुनकुरी, मनोरा, हसौद, सामरी, बैकुंठपुर, धरमजयगढ़, बिहारपुर, माना-रायपुर-एपी, जनकपुर भरतपुर, खड़गवा, चन्द्रपुर.

तापमान का हाल
छत्तीसगढ़ प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान राजनांदगांव में 37.5°C दर्ज किया गया वही सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 15.2°C रिकॉर्ड किया गया है.

23 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना
23 मार्च को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 23°C के आसपास रहने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक मौसम में अस्थिरता बनी रहेगी. 23 मार्च से मौसम शुष्क होने लगेगा. तापमान में भी धीरे-धीरे वृद्धि होगी. नागरिकों को मौसम के बदलाव के प्रति सतर्क रहने और गरज-चमक या तेज़ हवा के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी जाती है.


Related Articles