शराब पीने वालों के लिए पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) से बुरी खबर सामने आई है। यहां तीन दिन तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। जिसके चलते ठेकों के बाहर शराब खरीदने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। ऐसा बताया जा रहा है कि ठेकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठेकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगनी की एक वजह तो यह है कि 1 अप्रैल 2025 से 3 अप्रैल 2025 तक ठेके बंद रहेंगे और दूसरी वजह यह है कि पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए शराब की खरीद में भारी छूट दी जा रही है। बता दें कि 31 मार्च को वित्तीय वर्ष खत्म हो रहा है और 01 अप्रैल से नई शराब नीति लागू होगी।
इसलिए, चंडीगढ़ के शराब दुकानदार अपने बचे हुए स्टॉक को खाली कर रहे हैं। दरअसल, नई शराब नीति लागू होने के बाद कीमतें बदल जाएंगी। खबर के मुताबिक, चंडीगढ़ में तीन दिन तक शराब के ठेके बंद करने का आदेश हाई कोर्ट ने दिया है, जिसके मुताबिक 1 अप्रैस से 3 अप्रैल तक शराब के ठेके बंद रहेंगे।
शराब ठेकों को लेकर हुआ विवाद
बता दें कि हर साल एक अप्रैल को शराब के ठेके नए ठेकेदारों को अलाट होने हैं। लेकिन, इस बार चंडीगढ़ में शराब के नए ठेकों की अलाटमैंट को लेकर विवाद हो गया है। जिसके चलते कई बिनैकारों ने नए ठेकों की अलाटमैंट को लेकर हाई कोर्ट में पटीशन दायर की थी। उनका आरोप है कि शहर में 97 में से 91 ठेके एक ही ग्रुप को अलाट कर दिए गए हैं।
हाई कोर्ट ने ठेकों को खोलने पर लगाई रोक
इस मामले को लेकर हाईकोर्ट आज यानी बुधवार 26 मार्च को सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ में तीन दिनों तक ठेकों को खोलने पर रोक लगा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी। उसके बाद ठेकों को खोलने का फैसला लिया जाएगा।