चैंपियंस ट्रॉफी में जर्सी पर लिखा होगा पाकिस्तान का नाम, टीम इंडिया की इन 15 तस्वीरों ने खींचा ध्यान

चैंपियंस ट्रॉफी में जर्सी पर लिखा होगा पाकिस्तान का नाम, टीम इंडिया की इन 15 तस्वीरों ने खींचा ध्यान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाली सभी 8 टीमें अपनी-अपनी नई जर्सी में दिखेंगी. इस ICC टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की भी जर्सी का रंग और डिजाइन सामने आ चुका है. सबसे खास बात ये होगी कि बाकी टीमों की तरह भारतीय टीम की जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम लिखा होगा.

दरअसल, हरेक ICC इवेंट में टीमों की जर्सी पर टूर्नामेंट के लोगो के साथ मेजबान देश का नाम भी लिखा होता है. इस बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है. यही वजह है कि टूर्नामेंट के लिए तैयार हुई टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम होगा.

पाकिस्तान के नाम के अलावा जर्सी की दूसरी खास बातें

हालांकि, पहले ये कयास लग रहे थे कि शायद भारतीय टीम की जर्सी अलग हो. उस पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा हो. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरों के सामने आने के बाद साफ हो गया कि उस पर मेजबान देश यानी पाकिस्तान का नाम होगा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार हुई जर्सी की दूसरी विशेषता ये है कि उसके कंधे पर तिरंगा है. जबकि फ्रंट में बड़े अक्षरों में INDIA लिखा है. जहां तक रंग का सवाल है तो वो नीला ही है, जो कि बरसों से टीम इंडिया की पहचान रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी में टीम इंडिया की 15 तस्वीरें!

टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों ने नई जर्सी में फोटो शूट कराया. ये सभी वही खिलाड़ी रहे, जिनका टूर्नामेंट के लिए सेलेक्शन हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी की नई जर्सी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रोग्राम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. टीम इंडिया इस ICC टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज दूसरे दिन यानी 20 फरवरी से करेगी. उसका मुकाबला बांग्लादेश से होगा, जो कि दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत को इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान का सामना करना है. वहीं 2 मार्च को उसकी टक्कर ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड से होगी.


Related Articles