Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ज़िले जशपुर में अब यातायात नियमों को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। इस बार कानून का डंडा किसी आम नागरिक पर नहीं, बल्कि खुद पुलिस विभाग के 12 कर्मचारियों पर चला है।
सभी पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाई, जिसकी वजह से उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।
कानून सबके लिए बराबर: SSP
जिले के एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अब यातायात नियमों की अनदेखी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे वह आम नागरिक हो या पुलिस का अधिकारी। उन्होंने कहा, “नियम सबके लिए समान हैं”, और जो इनका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
जिले भर में चला चालान अभियान
जशपुर पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष जांच अभियान के तहत कुल 45 प्रकरणों में चालान काटा गया, जिसमें से ₹19,600 का समन शुल्क वसूला गया है। यह कार्रवाई यह दिखाने के लिए काफी है कि प्रशासन अब पूरे नियमों को सख्ती से लागू करने के मूड में है।
एसएसपी की अपील- नियमों का पालन करें
एसएसपी ने आम जनता से भी अपील की है कि सड़क पर चलते वक्त हेलमेट जरूर पहनें और सभी यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि लोगों की ज़िंदगी उनके परिवार के लिए बहुत कीमती है, इसलिए छोटी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है।
खुद पुलिस पर भी कार्रवाई
बिना हेलमेट चलने वालों को अक्सर केवल चालान का डर होता है, लेकिन जब खाकी वर्दी पहनने वाले भी नियमों का पालन नहीं करें, तो समाज में गलत संदेश जाता है। इसी सोच के तहत जशपुर पुलिस ने यह कार्रवाई कर यह साफ कर दिया है कि अब कोई भी विशेष नहीं है, नियम सबके लिए लागू होंगे।