Chaitra Navratri 2025 : हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र का माह पहला महीना होता है। धार्मिक दृष्टि से इस माह को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह की शुरुआत के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि इस माह में चैत्र नवरात्र का पर्व मनाया जाता है। साथ जीवन में सभी सुखों की प्राप्ति के लिए चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri 2025) में विधिपूर्वक व्रत भी किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, चैत्र नवरात्र के दौरान धरती पर मां दुर्गा का आगमन होता है।
इस बार चैत्र नवरात्र की डेट को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बन रही है। ऐसे में आइए हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्र की सही डेट और कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त के बारे में।
चैत्र नवरात्र 2025 डेट (Chaitra Navratri 2025 Start and End Date)
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को शाम 04 बजकर 27 मिनट पर शुरू हो रही है। वहीं, तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट होगा। इस प्रकार चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू होंगे और अगले महीने यानी 07 अप्रैल को पर्व का समापन होगा। इस दिन प्रतिपदा तिथि पर (30 मार्च को) कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 13 मिनट से लेकर 10 बजकर 22 मिनट तक है। इस दौरान कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें।