Chaitanya Baghel Latest News: 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड, जानिए कब होगी अगली सुनवाई

Chaitanya Baghel Latest News: 14 दिनों के लिए बढ़ाई गई चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड, जानिए कब होगी अगली सुनवाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चर्चित शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों न्यायिक रिमांड पर एक बार फिर जेल भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें ईडी की मांग पर 5 दिन कस्टोडियल रिमांड पर भेजा था। इसकी मियाद आज खत्म हुई और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड भेजा गया है। अब मामले की सुनवाई 6 सितंबर को होगी।

जन्मदिन पर किया था अरेस्ट

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को उनके जन्मदिन पर भिलाई तीन स्थित निवास से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत गिरफ्तार किया था। ईडी की जांच एसीबी-ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज एफआईआर पर आधारित है।

Read More : तलाक की अफवाहों के बीच बोली गोविंदा की पत्नी सुनीता, “मेरी तरह उन्हें कोई प्यार नहीं कर सकता”

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था मामला

आरोप है कि शराब घोटाले से प्रदेश के खजाने को भारी नुकसान हुआ और करीब 3200 करोड़ रुपये की अवैध कमाई शराब सिंडिकेट से जुड़े लोगों तक पहुंचाई गई। ED का आरोप है कि चैतन्य बघेल को भी बड़ी रकम मिली। ईडी की इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं ने काफी हंगामा भी किया था। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया था। ED की कार्रवाई को लेकर वे सुप्रीम कोर्ट भी गए थे, जहां से उन्हें हाईकोर्ट जाने भी कहा था।


Related Articles