रायपुरः Chahttisgarh News: छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप द्वारा कर्मचारी के साथ कथित मारपीट को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने रायपुर में मंत्री केदार कश्यप के बंगले का घेराव किया। बंगला घेरने रोकने निकले कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस से उनकी झूमाझटकी भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अचानक पथराव कर दिया। इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मियों के सिर पर चोंट आई है।
Chahttisgarh News: इधर, बस्तर के फरसागुड़ा स्थित कार्यालय में कांग्रेसियों ने मंत्री के कार्यालय में तोड़फोड़ की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वहां पत्थरबाजी की। इतना ही नहीं कार्यालय के मेन गेट को तोड़ दिया। इस माजरे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।