अपने ही रिश्तेदारों को लगाया करोड़ों का चूना, CGPSC घोटाले के आरोपी टामन सोनवानी के साले ने खोले कई राज

अपने ही रिश्तेदारों को लगाया करोड़ों का चूना, CGPSC घोटाले के आरोपी टामन सोनवानी के साले ने खोले कई राज

रायपुरः सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर प्रदेश के बेरोजगारों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला देवेंद्र जोशी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। उसने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किए हैं। देवेंद्र जोशी CGPSC घोटाले के आरोपी और आयोग के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी का साला है।

Read More :  लाखों किसानों को मिल सकती है सौगात, पीएम किसान सम्मान निधि में हो सकती है बढ़ोतरी

CGPSC Scam Case पूछताछ के दौरान देवेंद्र जोशी ने पुलिस को बताया कि अपने जीजा समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से रसूख दिखाकर अपने ही रिश्तेदारों से ठगी करता था। वह एक गिरोह बनाकर इस ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था। इस गिरोह में रेलवे और पुलिस के कई कर्मचारी शामिल हैं। हालांकि पुलिस से जुड़े लोगों के नाम सामने आने के बाद इसकी जांच ढ़ीली पड़ने की संभावना है। सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। रेलकर्मी स्वप्निल दुबे को भी अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

Read More : लापरवाही की हद है.. परीक्षा देकर लौट रहे छात्र को रईसजादे की बोलेरो ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत, परिवार में पसरा मातम

बता दें कि देवेंद्र जोशी से सीजीपीएससी के बड़े अधिकारियों से परिचय बताकर लोगों को अपने झांसे में लेता था और ठगी करता था। इतना ही नहीं विशेष अनुशंसा के तहत नियुक्ति होना बताकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देता था। उसने नौकरी लगाने का झांसा देकर आधा दर्जन बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस की मानें तो आरोपियों ने फूड इंस्पेक्टर, लेक्चरर समेत पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर रिश्तेदारों समेत अब तक कई 9 पीड़ितों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है।


Related Articles