CG Weather Update Today छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज अलग बना हुआ है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हर दूसरे दिन बारिश हो रही है, तो कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है।
बात की जाए राजधानी रायपुर की तो रायपुर में शनिवार देर रात जमकर बारिश हुई। रविवार को भी सुबह हल्की बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना था, लेकिन शाम होते तक फिर से गर्मी बढ़नी शुरू हो गई। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलेगा। इतना ही आज तेज आंधी के साथ जमकर बारिश बह हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।इतना ही नहीं प्रदेश की राजधानी रायपुर में आंधी-तूफान-बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज बारिश होने की संभावना है। मौंसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग की तरफ से बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।