CG Weather Update Today: राजधानी समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानें क्या है आपके इलाके का हाल

CG Weather Update Today: राजधानी समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जानें क्या है आपके इलाके का हाल

छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। सभी जिलों में मौसम अचानक बदल रहा है और बारिश भी हो रही है। रायपुर और आस-पास के इलाकों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को हल्की बारिश हो रही है। मंगलवार को भी रायपुर के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई और बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों में अंधड़ चलने और वज्रपात की भी संभावना जताई है।

रायपुर समेत इन इलाकों में होगी बारिश

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ में आने वाले 6 दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है और मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है। वहीं मौसम विभाग ने ध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने 26 जून से प्रदेशभर में जोरदार बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। बात करें राजधानी रायपुर की तो मौसम विभाग के अनुसार रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और दोपहर में बारिश भी हो सकती है। रायपुर के पंडरी, मोवा, दलदल सिवनी, मोहबा बाजार, शंकर नगर, तेलीबांधा समेत कई अन्य इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग लोगों को दी सलाह

CG Weather Update Today: इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों में तेज अंधड़ चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश की जनतासे अपील की है कि, मौसम बिगड़ने पर घर या ऑफिस से ना निकले और बारिश के दौरान पेड़ के नीचे न खड़े रहें।


Related Articles