CG Weather Update Today: प्रदेश में एक्टिव हुआ मानसून, आज राजधानी समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: प्रदेश में एक्टिव हुआ मानसून, आज राजधानी समेत इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसून के ग्राफ में बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रदेश में तेज बारिश का दौर अब शुरू हो चुका है। राजधानी रायपुर में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और बारिश भी हो रही है। पिछले 24 घण्टों राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में मानसून एक्टिव रहा। अधिकांश जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है। तेज बारिश के कारण राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में ठंडक का एहसास बना हुआ है।

तापमान में आई गिरवाट

CG Weather Update Today: इतना ही नहीं तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर का तापमान 30° दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक प्रदेश भर के कई जगहों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

प्रदेश में एक्टिव हुआ मानसून

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज से मानसून पूरी तरह एक्टिव हो चूका है। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर और बिलासपुर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभवना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं प्रदेश के कई इलाकों में भी तेज आंधी-तूफ़ान के साथ रुक-रुककर बारिश का दौर भी जारी रहेगा।


Related Articles