रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मंगलवार दोपहर से राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में तेज आंधी और बारिश देखने को मिली, जिससे भीषण गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन कई जगहों पर पेड़ गिरने और जनजीवन प्रभावित होने की खबरें भी सामने आई हैं। रायपुर के गौरव पथ, सिविल लाइन और कटोरा तालाब जैसे इलाकों में पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हुआ। मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 15 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 27 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जो आज शाम 7:05 बजे तक प्रभावी रहेगा।
कहां-कहां ऑरेंज अलर्ट?
सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मध्यम स्तर के तूफान के साथ तेज हवा (40 से 60 किमी प्रति घंटे), गरज-चमक और बारिश की संभावना है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
येलो अलर्ट वाले जिलों में सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर शामिल हैं। यहां आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवा की चेतावनी दी गई है।
राजधानी में गिरते पेड़ों ने बढ़ाई मुश्किल
रायपुर में मंगलवार दोपहर आई तेज आंधी और झमाझम बारिश से शहर के कई हिस्सों में पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं, जिससे यातायात व्यवस्था कुछ घंटों तक प्रभावित रही। नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचकर रास्ता साफ करने में जुट गई हैं। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम साफ होने तक घरों में ही रहें, पेड़ों के नीचे खड़े न हों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखें।