रायपुर. CG Weather News: पिछले 25 दिनों से बस्तर में अटका मानसून रायपुर से होते हुए सरगुजा तक पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने सूरजपुर और बलरामपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 7 जिलों में यलो अलर्ट है. वहीं रायपुर-दुर्ग समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश होने की संभावना जताई गई है.
CG Weather News: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सुबह से तेज बारिश हो रही है. रायपुर में भी बूंदाबांदी हो रही है. प्रदेश में मानसून सक्रिय होने से तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आई है. बुधवार को 35.4°C डिग्री सेल्सियस के साथ दुर्ग सबसे गर्म रहा.
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10 से ज्यादा जिलों में 19.59 मिमी औसत बारिश हुई है. एक दिन पहले ही बुधवार को कोरबा और रायगढ़ में झमाझम बारिश हुई थी.