रायपुर। देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। जून के दूसरे हफ्ते से शुरू हुए मानसूनी बारिश से कहीं बाढ़ तो कहीं नदी नाले उफान पर हैं। कहीं बारिश इस कदर कहर बरपा रही है कि लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बात करें छत्तीसगढ़ के मौसम की तो प्रदेश में मानसून के चलते बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज भी बारिश का अनुमान जताया है। बिलासपुर-सरगुजा संभाग में भारी बारिश का अनुमान है। अगले 5 दिनों तक ज्यादातर जिलों में बारिश होगी। कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर में बाढ़ का खतरा है। बाकी हिस्सों में भी बारिश होने का अनुमान है।
CG Weather Latest Update: बता दें कि, बीती रात राजधानी रायपुर में लगातार बारिश होती रही, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट भी आई है। मौसम विभाग ने 5 जुलाई से लेकर आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी की है। इस दौरान मूसलाधार बारिश , तेज आंधी और बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

