CG Vyapam Exam 2026: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने साल 2026 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार अप्रैल से दिसंबर 2026 तक 31 परीक्षाएं होंगी यानी हर महीने करीब तीन से ज्यादा परीक्षाएं होंगी। इसमें लैब असिस्टेंट, फार्मासिस्ट ग्रेड-2, परिवहन आरक्षक, फायरमैन, प्रयोगशाला परिचारक, राज्य पात्रता परीक्षा, सहायक ग्रेड-3 आदि परीक्षाएं शामिल हैं।
जानें, परीक्षाओं का पूरी शेड्यूल
12 अप्रैल फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की भर्ती परीक्षा से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद परिवहन आरक्षक के लिए 19 अप्रैल, हाइकोर्ट में डाटा एंट्री आपरेटर के लिए 28 जून, पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक के लिए 12 जुलाई, फायरमैन के लिए 19 जुलाई, प्रयोगशाला परिचारक के लिए 26 जुलाई लैब असिस्टेंट के लिए 20 सितंबर और राज्य पात्रता परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 7 मई से 21 जून तक प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इनमें पीपीटी, प्रीएमएससी, पीईटी, एमएससी नर्सिंग, पीपीएचटी, पोस्ट बेसिक नर्सिंग, प्री बीएलएड, प्री डीएलएड आदि परीक्षाएं शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह दूसरी बार है जब व्यापम ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। इससे पहले साल 2025 के लिए कैलेंडर जारी किया गया था।
नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश अब 17 अक्टूबर तक
छत्तीसगढ़ के नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। छात्र अब 17 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक नर्सिंग कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बारे में काउंसलिंग समिति के अध्यक्ष द्वारा सूचना जारी की गई है। ध्यान देने वाली बात है कि काउंसलिंग के माध्यम से बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग कोर्ट में प्रवेश मिलेगा। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 17 अक्टूबर कर दिया गया है। पहली काउंसलिंग में आवंटित अभ्यर्थियों को संवीक्षा कराना और पात्र होना आवश्यक होगा। शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य किया गया है।