CG Vehicle Scrapping: छत्तीसगढ़ में 15 साल पुराने वाहन होंगे स्क्रैप, स्क्रैपिंग कर नई गाड़ी लेने पर मिलेगी Tax में छूट

CG Vehicle Scrapping: छत्तीसगढ़ में 15 साल पुराने वाहन होंगे स्क्रैप, स्क्रैपिंग कर नई गाड़ी लेने पर मिलेगी Tax में छूट

Chhattisgarh 15 Year Old Vehicle Scrapping Tax Relief Details: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को सड़कों से हटाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के निर्देश के बाद सरकार ने इन वाहनों को स्क्रैप करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए परिवहन विभाग ने सभी विभागों से पुराने वाहनों की पूरी जानकारी तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं।

राजधानी रायपुर में लगभग 8 हजार वाहन जल्द स्क्रैप किए जाएंगे। स्क्रैपिंग केंद्र से वाहन नष्ट कराने पर नई गाड़ी खरीदने पर 25% तक टैक्स छूट और 5% तक डिस्काउंट दिया जाएगा। इससे प्रदूषण कम करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

पुराने वाहनों को स्क्रैप करने का निर्णय

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 साल से ज्यादा पुराने शासकीय और गैर शासकीय वाहनों को स्क्रैप करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय केंद्रीय वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के निर्देशों के आधार पर लिया गया है। इसके बाद परिवहन विभाग ने सभी विभागों और विभागाध्यक्षों को पत्र जारी कर ऐसे पुराने वाहनों की सूची तुरंत उपलब्ध कराने को कहा है। व्यय विभाग ने स्क्रैप किए जाने वाले वाहनों की संख्या के अनुसार सहायता राशि का भी प्रावधान किया है।

21 नवंबर को होगी अहम बैठक

इस विषय पर 21 नवंबर को महानदी भवन में परिवहन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होने जा रही है। बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे 15 साल से अधिक पुराने वाहनों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करें। इसमें वाहन का पंजीयन नंबर, वाहन आवंटित व्यक्ति या संस्था का नाम, वाहन का प्रकार, वाहन वर्तमान में चल रहा है या नहीं, और यदि पहले किसी वाहन को स्क्रैप किया गया है तो उसका पूरा विवरण भी शामिल करना होगा।

रायपुर में 8 हजार वाहन होंगे स्क्रैप!

परिवहन विभाग के अनुसार रायपुर जिले में करीब 8,000 पुराने वाहन पहचाने गए हैं, जिनमें—

  • 2,000 शासकीय वाहन
  • 6,000 गैर-शासकीय वाहन

इन सभी को जल्द ही स्क्रैप किया जाएगा

स्क्रैप कराने पर टैक्स में 25% छूट

जानकारी के अनुसार पुराने वाहनों को स्क्रैपिंग करने पर टैक्स में राहत देने की तैयारी है। रजिस्टर्ड स्क्रैपिंग सेंटर में वाहन स्क्रैप करवाने पर वाहन मालिक को कई लाभ मिलेंगे—

  • नई गाड़ी खरीदने पर 25% टैक्स छूट।
  • एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट जारी होगा।
  • यह सभी अधिकृत ऑटोमोबाइल डीलरों में मान्य होगा।
  • यह वाहन मालिकों को नई गाड़ी खरीदने के लिए बड़ा फायदा देगा।

पुराने वाहन प्रदूषण और सुरक्षा पर खतरा

अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने बताया कि कई सरकारी वाहन दफ्तर परिसर में खड़े-खड़े कबाड़ बन गए हैं, इन्हें सड़क पर चलाना सुरक्षित नहीं है, पुराने वाहन प्रदूषण बढ़ाते हैं। स्क्रैपिंग से प्रदूषण कम होगा और सड़क सुरक्षा बढ़ेगी।

उन्होंने बताया कि पुरानों वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए सभी शासकीय विभागों को पत्र लिखा गया है। इसमें नहीं चलने योग्य वाहनों की जानकारी मांगी गई है।

स्क्रैपिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन

वाहन स्क्रैपिंग के लिए आवेदन इस प्रकार कर सकते हैं—

ऑनलाइन आवेदन

  • आधिकारिक पोर्टल पर: vscrap.parivahan.gov.in

ऑफलाइन आवेदन

  • RC, खरीद रसीद सहित दस्तावेज लेकर
  • धनेली स्थित रजिस्टर्ड स्क्रैप सेंटर में आवेदन किया जा सकता है

Read More : लद्दाख के लेह में भूकंप के झटके किए गए महसूस, जानें कितनी रही तीव्रता


Related Articles