CG Train News: रायपुर / रेल्वे यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल्वे ने अब रिजर्वेशन टिकट और जनरल टिकट को एक ही स्थान से जारी करने की व्यवस्था शुरू कर दी है। पहले अनारक्षित टिकट स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर बनाए गए काउंटर से मिलते थे, लेकिन अब इन्हें रेलवे आरक्षण केंद्र में शिफ्ट कर दिया गया है। स्टेशन के री-डेवलपमेंट कार्य के तहत इस बदलाव को लागू किया गया है। गुरुवार से आरक्षण केंद्र में अनारक्षित टिकट काउंटर भी संचालित होना शुरू हो गया है। अब यात्री एक ही बिल्डिंग से आरक्षित और अनारक्षित दोनों प्रकार के टिकट प्राप्त कर सकेंगे। अनारक्षित टिकट के लिए सुबह 4 शाम को 5 और रात में 3 काउंटर खोले जाएंगे, जिससे यात्रियों को समय के अनुसार टिकट प्राप्त करने में आसानी होगी।
Read More: गरियाबंद में 10 नक्सली ढेर, मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों को दी बधाई, साथ ही कही ये बात
यात्रियों का बचेगा समय और न ही पड़ेगा भटकना
CG Train News: इसके साथ ही रेलवे ने दुर्ग और हटिया के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन 08185/08186 के परिचालन को भी विस्तार दिया है। पहले यह द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर तक चलनी थी, लेकिन अब इसके 26 और फेरे बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक परिचालन जारी रखने का निर्णय लिया गया है। 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन अब 2 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक चलेगी, वहीं 08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलाई जाएगी।
जगह-जगह पर होगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन
CG Train News: यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर गेट नंबर 2 के पास 4 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) भी स्थापित की गई हैं। साथ ही मोबाइल अनारक्षित टिकट सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे यात्री बिना लंबी कतार के अपने टिकट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। रेल्वे के इस कदम से यात्रियों को अब टिकट के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और समय की भी बचत होगी। यह बदलाव रेल्वे के यात्री सेवा में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।