CG Train भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, भारतीय रेल्वे की एक पहल है, जो देश भर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। यह ट्रेन विशेष रूप से धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा के लिए चलाई जा रही है। जिसमें अयोध्या को भी शामिल किया गया है।
CG Train छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में रेल्वे की ओर से संस्कारधानी राजनांदगांव व जिले के श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराने के लिए राजनांदगांव से अयोध्या के बीच दो फेरों में स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन राजनांदगांव स्टेशन से 6 अगस्त को प्रस्थान करेगी और 8 अगस्त को अयोध्या से वापस राजनांदगांव लौटेगी। वहीं 3 सितबर को राजनांदगांव से जाने वाली ट्रेन 5 सितबर को वापस लौटेगी।
यह विशेष रेलगाड़ी प्रत्येक दिशा में दो-दो ट्रिप करेगी। इस ट्रेन में कुल 15 एलएचबी कोच होंगे। यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए चलाई जा रही है। इस भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का लाभ केवल बुजुर्गों को ही मिलेगा। जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के लोग ही शामिल होंगे।