रायपुरः प्रदेश के सभी विकासखंडों में छत्तीसगढ़ सरकार ने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित कर रही है। इन अंग्रेजी माध्यम स्कूल में रिक्त पदों को भरने के लिए समय-समय पर भर्तियां निकलती रहती है। इस बीच अब बालोद जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में इन दिनों भर्तियां निकली है। यहां कुल 192 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक युवा निर्धारित समयावधि ने ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सहित अन्य जरूरी जानकारियां इस खबर में संलग्न की जा रही है।
इन स्कूलों में होने जा रही भर्ती
जिला शिक्षा अधिकारी व उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक यह भर्ती स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमापारा बालोद, डौंडी, डौंडी-लोहारा, अर्जुंदा, गुरूर, दल्लीराजहरा, देवरीबंगला, गुंडरदेही, निपानी, कन्नेवाड़ा, अरमरीकला, मोहंदीपाट, सिकोसा, सुरेगांव, रानासुञ्जी, मंगचुवा, कुसुमकसा, आमाडुला, घोटिया में की जाएगी। इन स्कूलों में करीब 192 पद रिक्त हैं, जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
इन रिक्त पदों के लिए होगी भर्ती
जारी वैकेंसी के मुताबिक इन स्कूलों में प्राचार्य के 15 पद, व्याख्याता के 40 पद शिक्षक के 53 पद, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के 1 पद, प्रधानपाठक माध्यमिक शाला के 1 पद, सहायक शिक्षक के 53 पद, प्रयोगशाला सहायक के 1 पद, व्यायाम शिक्षक के 3 पद, ग्रंथपाल के 1 पद, सहायक ग्रेड-02 के 3 पद, सहायक ग्रेड-03 के 2 पद, भृत्य के 7 पद एवं चौकीदार के 1 पद के लिए रिक्त हैं, जिसके लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक युवा निर्धारित समयावधि ने ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।