CG SAS Transfer: छत्तीसगढ़ में सरकार ने सोमवार, 8 दिसंबर को बड़े स्तर पर बदलाव करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) के 38 अफसरों के तबादला आदेश जारी किए गए। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी आदेश में विभिन्न जिलों, विभागों और उपखंड क्षेत्रों में पदस्थ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
देखें, पूरी लिस्ट



सूत्रों के अनुसार, यह कदम प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और बेहतर कार्यसुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
आदेश जारी होने के साथ ही इन तबादलों को तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा।

