रविवार देर रात छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक माजदा और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गया, जिससे वाहन में सवार 17 से अधिक ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम चटौद थाना विधानसभा के लोग स्वराज माजदा वाहन क्रमांक CG 04, MQ 1259 में आज चौथिया छट्टी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए थाना खरोरा के ग्राम बाना बनारसी गए हुए थे, जहां से कार्यक्रम पश्चात वापस आ रहे थे कि रायपुर-बलौदबाज़ार रोड के सारागांव के समीप एक ट्रेलर गाड़ी के साथ एक्सीडेंट हो जाने से माजदा वाहन में सवार 10 से अधिक लोगों की मृत्यु एवं कई लोग घायल हो गया है. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरोरा और मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।