CG Road Accident: जगदलपुर- रायपुर हाईवे पर बस और डंपर की भिड़ंत, हादसे में तीन की दर्दनाक मौत

CG Road Accident: जगदलपुर- रायपुर हाईवे पर बस और डंपर की भिड़ंत, हादसे में तीन की दर्दनाक मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं। यह हादसा मंगलवार सुबह जगदलपुर-रायपुर हाईवे पर हुआ है। जानकारी के मुताबिक, रॉयल बस की डंपर से भिड़ंत में मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत

हादसे में मरने वालों में कोंडागांव के सरगीपाल के निवासी अज़हर अली (30) पुत्र इकबाल, जगदलपुर के कुम्हारपारा के निवासी बलराम पटेल (46) पुत्र मनीराम पटेल और महासमुंद के गुरुडीह के निवासी बरखा ठाकुर (31) पत्नी बिदेंद्र ध्रुव का नाम शामिल है।

कई लोग घायल

हादसे के बाद घायल हुए लोगों में जगदलपुर के अनार के निवासी घायल यात्रियों में धनीराम सेठिया (30) पिता सुख दास सेठिया, कोरवा के ACEL पंप हाउस कॉलोनी के निवासी गणेश्वर प्रसाद बरमन (49), कोंडगांव के असलनार के रहने वाले तेजन यादव (23), बलौदा बाजार के भवानीपुर के निवासी भूषण निषाद (21), बिहार के मुंगेर से संबंध रखने वाली सुमन देवी (60) पत्नी अरुण कुमार शर्मा और जगदलपुर के बोधघाट पुलिस स्टेशन के निवासी संध्या कुमार (30) पत्नी गौतम कुमार शामिल हैं।


Related Articles