CG Pre Monsoon Update: कोरबा में बिजली गिरने से छात्र की माैत, रायपुर में झमाझम बारिश, कांकेर-नारायणपुर में रेड अलर्ट

CG Pre Monsoon Update: कोरबा में बिजली गिरने से छात्र की माैत, रायपुर में झमाझम बारिश, कांकेर-नारायणपुर में रेड अलर्ट

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज मंगलवार 27 मई को सुबह से ही तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। तेज हवाओं और बारिश ने मौसम को ठंडा और सुहावना बना दिया। नौतपा के बीच इस बदलाव से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। इसी के साथ ही कांकेर और नारायणपुर सहित अन्य जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अलग-अलग रेड, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर संभाग के आठ जिलों – बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सक्ती, रायपुर के बलौदा बाजार, सरगुजा के अंबिकापुर, जशपुर, बलरामपुर और बस्‍तर के कोंडागांव – में रेड अलर्ट जारी किया है।

कोरबा में बिजली गिरने से छात्र की मौत
प्री मानसून की बारिश के चलते कोरबा में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने से 8वीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र आटा चक्‍की गया था। वहां से लौटते वक्‍त वह बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

नौतपा में गर्मी की जगह बारिश ने ली एंट्री
25 मई से शुरू हुए नौतपा के बीच प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। इस दौरान तापमान में लगभग 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। खासकर जांजगीर-चांपा, रायगढ़ और रायपुर में बारिश के चलते गर्मी की तपिश से राहत मिली है।

पेंड्रा और अन्य इलाकों में लगातार बारिश
पेंड्रा इलाके में झमाझम बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम में ठंडक तो आई है, लेकिन बिजली आपूर्ति में व्यवधान की खबरें सामने आई हैं। कई ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

छत्‍तीसगढ़ में 6 दिन पहले होगी मानसून की एंट्री
मौसम वैज्ञानिक राकेश वर्मा के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री नियत समय से 6 दिन पहले हो सकती है। आमतौर पर 13 जून को मानसून जगदलपुर में प्रवेश करता है, लेकिन इस बार यह मई के अंत तक दस्तक दे सकता है। केरल में मानसून पहले ही 8 दिन पूर्व पहुंच चुका है।

अगले कुछ दिनों में कहां-कहां होगी बारिश
29 मई तक बस्तर संभाग के सभी जिले, सरगुजा संभाग के जशपुर, अंबिकापुर और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB) जिले में बारिश की संभावना। 30 और 31 मई को छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में व्यापक बारिश की चेतावनी दी गई है। रायपुर, गरियाबंद, बलौदा बाजार, बेमेतरा, कोरबा, सक्ती, जांजगीर, बिलासपुर में भी अगले 48 घंटे में तेज बारिश का पूर्वानुमान है।

बारिश से बढ़ी उम्मीदें, किसानों को भी मिलेगा फायदा
बारिश के कारण जहां आम लोग राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं किसानों को भी काफी राहत मिली है। जिन क्षेत्रों में खेती की प्रारंभिक तैयारी चल रही थी, वहां यह बारिश वरदान साबित हो सकती है।

मौसम विभाग ने जारी किया विशेष अलर्ट
मौसम विभाग ने आंधी, तेज बारिश और तूफान को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सावधानी बरतें।


Related Articles