मनेंद्रगढ़: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भाजपा MLA गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमले के बाद अब बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म हो गई है। अब कांग्रेस ने एक अनोखी मांग की है। मनेंद्रगढ़ के कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को अतिरिक्त सुरक्षा देने की मांग की है। इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह को ज्ञापन भी सौंपा है। कांग्रेस ने ज्ञापन में बिगड़ती कानून व्यवस्था का दिया हवाला दिया है।
बता दें कि आरंग क्षेत्र से भाजपा विधायक और सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर शनिवार देर शाम असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। विधायक गुरु खुशवंत साहेब शनिवार को बेमेतरा जिले के दौरे पर थे। वे नवागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर लौट रहे थे। रात लगभग 7 से 7.30 के बीच (IST) बेमेतरा-रायपुर बायपास पर भोईनाभांठा के पास उनकी कार पर अचानक पथराव हुआ। इस हमले में उनकी कार के सामने के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।