CG Police Suspended : ड्यूटी में बरती घोर लापरवाही, ASI, प्रधान आरक्षक, आरक्षक समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

CG Police Suspended : ड्यूटी में बरती घोर लापरवाही, ASI, प्रधान आरक्षक, आरक्षक समेत 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

CG Police Suspended छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पुलिस कप्तान ने ड्यूटी में घोर लापरवाही बरतने वाले 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई के दौरान घोर लापरवाही बरतने का आरोप है. इसकी शिकायत मिलने के बाद एसपी वैभव बैंकर ने एसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

Read More : काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे द. अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, एक मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

CG Police Suspended जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है, वह सभी राजपुर थाने में पदस्थ थे. बताया गया कि 12 जून को थाना राजपुर के सामने मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान एसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक समेत 6 पुलिसकर्मियों ने घोर लापरवाही बरती. इस मामले में पुलिस अधिक्षक ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं किए जाएंगे.

देखें आदेश की कॉपी :-


Related Articles