रायपुरः छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में आज नई सरकार का फैसला हो जाएगा। 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों के लिए वोटों की गिनती 9 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। वहीं 9.30 बजे से EVM के वोट गिने जाएंगे। राजधानी रायपुर की बात करें तो रायपुर के सेजबहार के इंजीनियरिंग कॉलेज कैम्पस में वोटों की गिनती होगी। सुबह 9 बजे सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। पूरी प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी।
रायपुर नगर निगम मतगणना कार्यक्रम
सुबह 9 बजे से डाकमत पत्रों की गिनती होगी शुरू
कुल 114 मतगणना टीम लगी,
104 मतगणना टेबल
पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 10 टेबल
सुबह साढ़े नौ बजे से ईवीएम मशीन से मतों की होगी गणना
रायपुर निगम की मतगणना सेजबहार स्थित केंद्र में, शेष निकायों की गणना वहीं पर
रायपुर जिले में कुल 1 नगर निगम
रापयुर जिले में 5 नगर पालिका परिषद
जिले में कुल 5 नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1 हजार 290 मतदान केंद्रों की मतगणना के लिए लगेंगे 238 टेबल
218 टेबल ईवीएम के और 20 टेबल पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिये
रायपुर नगरीय निकाय चुनाव परिणाम
रायपुर नगर निगम के अलावा जिले की 5 नगर पालिका, 5 नगर पंचायतों में भी सुबह 9 बजे से मतगणना होगी। आरंग, तिल्दा-नेवरा, अभनपुर, गोबरा-नवापारा, मंदिरहसौद नगर पालिका के साथ ही कुंरा, माना कैंप, खरोरा, चंदखुरी, समोदा नगर पंचायत में भी मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है।