CG Nagariya Nikay Chunav Voting LIVE : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज 11 फरवरी 2025 को वोटिंग है। इसके लिए रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, अंबिकापुर समेत अन्य निकायों में मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इस बार कुल 44,74,269 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में 10 नगर निगम और 49 नगरपालिका परिषद के लिए मतदान होगा। एक साथ महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान किया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने कतार में खड़े होकर डाला वोट
बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव अलग ही अंदाज में दिखे। डिप्टी सीएम ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। इस दौरान वे काफी समय तक लंबी कतार में खड़े रहे। उनका जब नंबर आया तब उन्होंने वोट किया। वे सुबह-सुबह शहर के सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केंद्र अपने परिवार के साथ पहुंचे और मतदान किया।