CG News: बलरामपुर l डिजिटल प्लेटफॉर्म पर तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के साथ साइबर अपराधों के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बलरामपुर जिले से सामने आया है, जहां चिरैया भीखपुर गांव निवासी यूट्यूबर विनय कुमार का 33.5 लाख सब्सक्राइबर वाला यूट्यूब चैनल साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गया। पीड़ित विनय कुमार का दावा है कि 9 अगस्त की शाम उनका चैनल अज्ञात तरीके से हैक कर लिया गया और कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें एक फोन कॉल आया, जिसमें उनसे 6 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।
हैकर है या अपना पता बताने वाला
CG News: फोन करने वाले ने खुद को बिहार के कटिहार जिले के पूर्णिमा विहार पासवान टोला निवासी कृष्ण कुमार बताया और धमकी दी कि अगर रकम नहीं दी गई, तो उनका चैनल हमेशा के लिए डिलीट कर दिया जाएगा। यूट्यूब से होने वाली आय पर निर्भर रहने वाले विनय इस घटना से मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं।
उन्होंने बताया कि हैकिंग के बाद से लगातार उन्हें कॉल और मैसेज कर डराया-धमकाया जा रहा है, जिससे उनका निजी जीवन भी प्रभावित हो रहा है।
Read More: क्यों लगता है चंद्रग्रहण? जानिए ग्रहण से जुड़ी पौराणिक कथा
सोशल मीडिया चलाना हो रहा खतरनाक
CG News: परेशान होकर उन्होंने बलरामपुर के एसपी विकास कुमार से पूरे मामले की शिकायत की, जिस पर संज्ञान लेते हुए साइबर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी टीम को जांच में लगाया गया है और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना देशभर के यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स और डिजिटल माध्यम से काम कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी अपराधियों की पहुंच से बाहर नहीं रहे। साथ ही यह मामला साइबर सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई अहम सवाल खड़े करता है। आप लोग भी डिजिटल मीडिया का उपयोग करते हैं तो बहुत ही सावधानी से करे और खुद को ऐसे मामलों से बचा कर रखे l