CG News: त्योहारों में सफर होगा आसान,आज से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, बिलासपुर मंडल से गुजरेंगी 39 ट्रेनें…

CG News: त्योहारों में सफर होगा आसान,आज से चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, बिलासपुर मंडल से गुजरेंगी 39 ट्रेनें…

CG News: बिलासपुर / त्योहारी सीज़न की भीड़भाड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए रेल्वे ने एक बड़ी सौगात की घोषणा की है। दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व जैसे प्रमुख त्योहारों के अवसर पर, यात्रियों की बढ़ती संख्या और नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेल्वे ने बिलासपुर-यलहंका (बेंगलुरु) के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

ट्रेन की समय – सारणी कुछ इस तरह होगी

CG News: यह ट्रेन 9 सितंबर से 18 नवंबर तक कुल 22 फेरों के लिए चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 08261 हर मंगलवार को सुबह 11 बजे बिलासपुर से रवाना होगी और रायपुर (12:45 बजे), दुर्ग (14:20 बजे), गोंदिया (16:25 बजे) समेत रास्ते के प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 7 बजे यलहंका पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 08262 हर बुधवार को यलहंका से रवाना होगी और गुरुवार को बिलासपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन भाटापारा, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, वडसा, चांदाफोर्ट, वल्लारशाह, सिकंदराबाद, लिंगमपल्ली, विकाराबाद, तांडूर, यादगीर और कृष्णा स्टेशनों पर भी ठहरेगी, जिससे विभिन्न क्षेत्रों के यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।

Read More: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पीएम मोदी ने सबसे पहला वोट डाला

सभी वर्ग के यात्रियों के लिए होगी सुविधाएँ

CG News: फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं, जिनमें 3 सामान्य श्रेणी, 4 स्लीपर, 2 एसी-3 इकोनॉमी, 8 एसी-3, 1 एसी-2 और 1 एसएलआरडी कोच शामिल हैं। इस विस्तृत कोच संरचना से विभिन्न वर्गों के यात्रियों को उनकी सुविधा और बजट के अनुसार यात्रा करने का विकल्प मिलेगा। त्योहारों के मौसम में अक्सर बर्थ को लेकर यात्रियों के बीच विवाद और अव्यवस्था देखने को मिलती है, लेकिन इस विशेष ट्रेन के संचालन से न केवल इस भीड़ का दबाव कम होगा, बल्कि यात्रियों को आरामदायक और सुनिश्चित यात्रा का अनुभव मिलेगा। रेल्वे की तरफ से उठाया गया यह कदम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय प्रयास है, जो इस त्योहारी मौसम को और भी खुशनुमा बना देगा।


Related Articles