रायपुर। प्रदेश के सरकारी कर्मचारी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन के रास्ते पर जाने की तैयारी में हैं। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले प्रदेशभर के कर्मचारी आगामी 29, 30 एवं 31 दिसंबर 2025 को तीन दिवसीय निश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल को सफल बनाने के लिए फेडरेशन द्वारा लगातार संभाग स्तरीय बैठकों का आयोजन कर कर्मचारियों को आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी रायपुर में रायपुर संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संयोजन संभाग प्रभारी चंद्रशेखर तिवारी, जिला संयोजक पीतांबर पटेल एवं जिला संरक्षक उमेश मुदलियार के मार्गदर्शन में हुआ। प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के दौरे पर होने के कारण बैठक की जिम्मेदारी पेंशनर फोरम के प्रांतीय संयोजक बी. पी. शर्मा एवं फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री राजेश चटर्जी ने संभाली। बैठक में हड़ताल की रणनीति, मांगों की गंभीरता और कर्मचारियों की एकजुटता पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में रायपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती की विशेष उपस्थिति रही, जिनका उपस्थित कर्मचारियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। उनकी मौजूदगी से बैठक में शामिल कर्मचारी अधिकारियों में खासा उत्साह और जोश देखने को मिला। रायपुर संभाग के कर्मचारियों ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सी. एल. दुबे, संतोष वर्मा, ऋतु परिहार, देवमणि साहू, तृप्ति साहू, योगिता वर्मा, मनोज साहू, साधूराम नेताम, चंदूलाल चंद्राकर, पुकराम कुर्रे, मुक्तेश्वर देवांगन, तिलक यादव, मो. फिरोज, डॉ. प्रशांत रावत सहित रायपुर संभाग के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही प्राचार्य शिशिर तिवारी, पवन सिंह एवं व्याख्याता संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा ने भी बैठक में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम का संचालन पंकज पाण्डेय ने किया। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी कर्मचारी अधिकारी एकजुट होकर प्रस्तावित तीन दिवसीय निश्चितकालीन हड़ताल में भाग लेंगे और अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाएंगे।
Read More : जांजगीर-चांपा पोस्ट ऑफिस में किस्त जमा कराने के नाम पर 1 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी, एजेंट गिरफ्तार

