CG News: सुरक्षा बलों की सजगता ने दिलाई बड़ी घटना से राहत,नक्सलियों की साजिश को किया नाकाम, बरामद किए 10 किलो टिफिन बम और IED…

CG News:  सुरक्षा बलों की सजगता ने दिलाई बड़ी घटना से राहत,नक्सलियों की साजिश को किया नाकाम, बरामद किए 10 किलो टिफिन बम और IED…

CG News: बीजापुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की एक और बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने समय रहते विफल कर दिया है। यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेरपाल से पेद्दाकोरमा मार्ग के बीच की है, जहां सोमवार को जिला रिजर्व गार्ड (DRG) बीजापुर और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 222वीं बटालियन की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। ऑपरेशन के दौरान जवानों को सड़क किनारे एक संदिग्ध इलेक्ट्रिक तार दिखाई दिया, जो जमीन के भीतर से होकर जा रहा था। संदेह होने पर जवानों ने तत्काल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और सघन सर्चिंग अभियान शुरू किया गया।

Read More: कॉलेज और यूनिवर्सिटी की लगातार गड़बड़ी से छात्र हो रहे परेशान , दो साल से लोकपाल है बेअसर

जवानों की सतर्कता ने बड़े हादसे को टाला

CG News: तलाशी के दौरान जवानों को स्टील के टिफिन बॉक्स में छिपाकर रखा गया लगभग 10 किलो वजनी टिफिन बम मिला। इसके अलावा एक बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) सेल और करीब 3 किलो वजनी एक और इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) भी बरामद की गई। मौके पर बुलाई गई बम डिस्पोजल टीम ने बिना देरी किए सभी विस्फोटकों को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया। विस्फोटकों की मात्रा और स्थान को देखते हुए यह स्पष्ट है कि नक्सली इनका उपयोग सुरक्षाबलों के गश्ती दलों या आम नागरिकों को निशाना बनाने के लिए करना चाहते थे। अगर समय रहते इन विस्फोटकों का पता नहीं चलता, तो एक भीषण हादसा हो सकता था जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान जा सकती थी।

सुरक्षा बल नक्सलियों को लगातार दे रही मुंह तोड़ जवाब

CG News: अधिकारियों ने बताया कि नक्सली लगातार इस तरह की कायराना हरकतों के माध्यम से क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। वे सुरक्षा बलों की मूवमेंट को रोकने और आम जनता के मन में भय पैदा करने के लिए बारूदी सुरंगें और आईईडी लगाकर छिपा देते हैं। लेकिन सुरक्षाबल हर समय सतर्क हैं और ऐसी हर साजिश को नाकाम करने में पूरी तरह सक्षम हैं। इस ऑपरेशन की सफलता से न केवल एक बड़ा हादसा टल गया, बल्कि यह भी साबित हुआ कि सुरक्षाबल नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार दबाव बनाए हुए हैं और आम जनता की सुरक्षा के लिए हर जोखिम उठाने को तैयार हैं। सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और कुशल रणनीति के कारण नक्सलियों की यह साजिश न केवल विफल हुई, बल्कि यह भी संदेश गया कि उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने दिए जाएंगे।


Related Articles