CG News: टूर दे बलौदा साइक्लोथॉन का आयोजन 28 को, पोस्टर हुआ लॉन्च, रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 20 सितंबर…

CG News:  टूर दे बलौदा साइक्लोथॉन का आयोजन 28 को, पोस्टर हुआ लॉन्च, रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 20 सितंबर…

CG News: बलौदाबाजार l छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष और विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर बलौदाबाजार जिले में 28 सितंबर 2025 को एक भव्य साइक्लोथॉन कार्यक्रम ‘टूर दे बलौदा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह साइक्लोथॉन प्रतियोगिता सुबह 6 बजे से शुरू होगी। कार्यक्रम के तहत 27 सितंबर की शाम 5 बजे जिला ऑडिटोरियम में प्रतिभागियों के लिए ओरिएंटेशन वर्कशॉप आयोजित की जाएगी और इसी दौरान प्रतियोगिता किट का वितरण भी किया जाएगा। इस आयोजन में 18 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुष साइक्लिस्ट भाग ले सकते हैं l

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता एवं वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने जिलेवासियों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को दो श्रेणियों में बाँटा गया है पहली श्रेणी बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के निवासियों के लिए और दूसरी श्रेणी अन्य जिलों अथवा राज्यों के प्रतिभागियों के लिए। दोनों ही श्रेणियों में महिला और पुरुष वर्ग में अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Read More : छत्तीसगढ़ में ई-चालान के नाम पर लाखों की साइबर ठगी, पार्षद और कारोबारी बने शिकार

प्रदेश के इच्छुक साइक्लिस्टों के लिए सुनहरा मौका

CG News: बलौदाबाजार जिले के प्रतिभागियों के लिए पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में प्रथम पुरस्कार ₹ 25,000, द्वितीय ₹ 15,000 तथा तृतीय पुरस्कार ₹ 10,000 रखा गया है। जिले से बाहर के प्रतिभागियों के लिए भी पुरस्कार राशि समान रूप से तय की गई है प्रथम ₹ 25,000, द्वितीय ₹ 15,000 और तृतीय ₹ 10,000। इसके अलावा यंग राइडर और वेटरन राइडर के लिए विशेष पुरस्कारों की घोषणा की गई है। साथ ही 10 से 15 प्रतिभागियों को ‘टोकन ऑफ एप्रिशिएशन’ पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक साइक्लिस्टों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। आयोजकों ने समस्त साइक्लिंग प्रेमियों से इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने की अपील की है, जिससे फिटनेस, पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुँचाया जा सके।


Related Articles