CG News: महतारी वंदन योजना को लेकर सख्ती,अब घर – घर जाकर सर्वे…

CG News: महतारी वंदन योजना को लेकर सख्ती,अब घर – घर जाकर सर्वे…

CG News: छत्तीसगढ़ में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लागू महतारी वंदन योजना के अंतर्गत करीब 70 लाख महिलाओं को अब तक लाभ मिल चुका है। हाल के दिनों में इस योजना में कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं, जिन्हें रोकने के लिए सरकार ने अब सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शमी आबिदी ने सोमवार को इंद्रावती भवन में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि हितग्राहियों के घर-घर जाकर सर्वे किया जाए और अपात्र या दस्तावेज अधूरे मामलों की तुरंत जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाए। सचिव ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर, सीडीपीओ और डीपीओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पी. एल्मा, रायपुर जिले की कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्रीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए MPCA के अध्यक्ष

आंगनबाड़ी को सौपा यह काम

CG News: शमी आबिदी ने जोर देकर कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण केवल औपचारिकता न रह जाए, बल्कि सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और योजनाओं का लाभ सही हितग्राहियों तक पहुंचाने का माध्यम बनना चाहिए। टेक होम राशन वितरण की प्रक्रिया में भी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में कुपोषण को समाप्त करने के लिए कार्यकर्ताओं को मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सचिव ने कहा कि जब तक बच्चों, माताओं और किशोरियों को कुपोषण और एनीमिया से मुक्ति नहीं मिलती, तब तक योजनाओं का उद्देश्य अधूरा रहेगा।
बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप के प्रभावी उपयोग पर भी बल दिया गया। उल्लेखनीय है कि 1 सितंबर से राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत हो चुकी है, जिसके तहत पूरे प्रदेश में विविध जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को पोषण के प्रति जागरूक कर प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाया जा सके।


Related Articles